आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मुख्तार अब्बास नकवी ने लॉन्च किया नया हज मोबाइल एप, जानिये क्या है ख़ास इस एप में

मुख्तार अब्बास नकवी ने लॉन्च किया नया हज मोबाइल एप, जानिये क्या है ख़ास इस एप में

मुंबई: मुख्तार अब्बास नकवी जो कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री हैं उन्होंने रविवार के दिन एक घोषणा की जिसमें उन्होंने हज 2018 के बारे में बताया और इसके साथ ही हज से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन पत्र 15 नवंबर से  उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह बात भी कही है कि इस बार केंद्र सरकार ने हज की घोषणा काफी पहले कर दी है।

mukhtar abbas naqvi मुख्तार अब्बास नकवी launched haj app

 

मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां हज 2018 की प्रक्रिया की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह घोषणा एक महीने पहले की गई है जिससे सभी सम्बंधित एजेंसियों को तैयारी करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा जिससे हाजियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाने में मदद मिलेगी. लोग भारतीय हज समिति की वेबसाइट से आवेदन पत्र अपलोड करके भर सकते हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने इस दौरान नया हज मोबाइल ऐप भी लांच किया. इस ऐप से हाजियों को ऑनलाइन आवेदन करने में सहूलियत होगी. हज के लिए आवेदन, पूछताछ एवं सूचना, हज से सम्बंधित नवीनतम गतिविधियों की जानकारी और ई-पेमेंट इस ऐप के जरिए किया जा सकेगा. इस एप से पंजीकरण भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Top