आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अब बिना एटीएम कार्ड के कुछ इस तरह से निकालें कैश, बेहद आसान है पूरी प्रक्रिया

अब बिना एटीएम कार्ड के कुछ इस तरह से निकालें कैश, बेहद आसान है पूरी प्रक्रिया


एटीएम पहुंचने पर अगर आपको ये पता चले कि एटीएम डेबिट कार्ड लाना ही भूल गए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. डेबिट कार्ड नहीं होने के बावजूद आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.

दरअसल कई बैंकों ने एटीएम पर कार्डलेस कैश निकासी (Card-less Cash Withdrawal) की शुरुआत की है. इस सुविधा के जरिए बिना एटीएम डेबिट कार्ड के कैश निकाला जा सकता है. इसमें SBI, Bank of Baroda और ICICI Bank शामिल है.

इस सुविधा को बैंकों ने शुरू तो कर दिया है, लेकिन लोगों को अब भी इस सर्विस के बारे में ज्यादा पता नहीं है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि ये सर्विस कैसे काम करती है और इसका इस्तेमाल कितना आसान और सुरक्षित है.

बिना एटीएम डेबिट कार्ड के कैसे निकालें पैसा

1. सबसे पहले आप ये पता कर लें कि आपका बैंक ये कार्डलेस सुविधा देता है या नहीं.
2. अगर आपका बैंक ये सुविधा देता है तो उसका ऐप डाउनलोड करें.
3. अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो YONO ऐप डाउनलोड करें.
4.‘YONO cash option’ में जाएं, फिर ‘cash on mobile’ विकल्प को क्लिक करें.
5. Bank of Baroda के ग्राहक हैं तो BOB MConnect plus ऐप डाउनलोड करें.
6. फिर ‘card-less cash withdrawal’ को क्लिक करें.
7. अगर ICICI Bank के ग्राहक हैं तो iMobile ऐप को डाउनलोड करें
8. फिर‘card-less cash withdrawal’ को क्लिक करें
9. इसके बाद जितना कैश निकालना चाहते हैं उसे भरें
10. ट्रांजैक्शन को OK करिए, फिर बैंकिंग ऐप का PIN डालिए
11. बैंक एक OTP आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर भेजेगा, जो एक तय समय के लिए होगा
12. इसके बाद आप अपने बैंक की एटीएम के पास जाइए
13. उसमें ‘card-less cash withdrawal का विकल्प चुनें
14. अपना मोबाइल नंबर डालें. OTP डालें जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसीव हुआ है
15. ठीक उतना ही कैश अमाउंट डालें जो आपने ऐप में भरा था, ट्रांजैक्शन पूरा हुआ

कार्डलेस एटीएम के फायदे

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं है. इससे ATM फ्रॉड, ATM क्लोनिंग के खतरे कम हो जाते हैं. याद रखें कि कार्डलेस कैश की ये सुविधा सिर्फ आपके बैंक के ATM पर ही मिलेगी. किसी दूसरे बैंक के ATM से आप ये सुविधा नहीं ले सकते हैं. मतलब SBI के कस्टमर ये सुविधा ICICI बैंक के ATM से नहीं ले सकते.

Leave a Reply

Top