AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: इस जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से जब उठकर जाने लगे लोग तो पुलिस वालों ने लोगों को ज़बरदस्ती रोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 अप्रैल) को मणिपुर की राजधानी इम्‍फाल में एक रैली की। खराब मौसम के चलते, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रभावित हुआ।

हाप्ता कांगजेईबुंग मैदान के ऊपर घने बादल जाए हुए थे। रैली दोपहर तीन बजे शुरू होनी दी मगर मोदी का हेलिकॉप्‍टर दो घंटे बाद भी नजर नहीं आया।

द इंडियन एक्‍सप्रेस के कॉलम ‘Delhi Confidential’ के अनुसार, लोगों का सब्र जवाब दे गया और वे मैदान छोड़कर लौटने लगे। खराब मौसम ने प्रधानमंत्री को लेट कराया तो मैदान छोड़कर जा रही भीड़ को रोके रखने में पुलिस को खासी मशक्‍कत करनी पड़ी।

जब तक मोदी ने भाषण देना शुरू किया, बहुत से लोग जा चुके थे। कई और जाने की फिराक में थे, मगर पुलिस उनके रास्‍ते में खड़ी थी। कुछ ने दरवाजे और कंपाउंड की दीवारें फांद कर भाग निकलने की कोशिश की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिये 11 और 18 अप्रैल को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली में आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिये भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान कर रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, इस अभिकथन से पाकिस्तान सहमति रखता है।

उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस दुनियाभर में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रसार में मदद कर रही है…कांग्रेस का पाखंडी दस्तावेज (घोषणापत्र) भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान करता दिखता है।’’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो भारत और जम्मू-कश्मीर के लिये अलग अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी नीत पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में कई वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस मणिपुर सहित पूर्वोत्तर में कोई भी विकास लाने में असफल रही। मोदी ने कहा,‘‘भाजपा पूर्वोत्तर में कांग्रेस द्वारा किये गए नुकसान को सही करने की दिशा में काम कर रही है..क्षेत्र अंतत: मुख्यधारा में आ रहा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले क्षेत्र को एक विनिर्माण केंद्र बनाने का वादा किया था जिसे उसने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पार्टी वास्तव में ‘‘झूठ और झूठे आश्वासन गढ़ने में विशेषज्ञ है।’’

देखें वीडियो:-