आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मोबाइल से कड़कती बिजली की तस्वीर लेना इस व्यक्ति को पड़ गया महंगा, हुआ बेहद खतरनाक अंजाम

मोबाइल से कड़कती बिजली की तस्वीर लेना इस व्यक्ति को पड़ गया महंगा, हुआ बेहद खतरनाक अंजाम

आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा हमारे देश के तटीय इलाकों में बारिश होने की सम्भावना बताई गई थी. यह बात भी कही जा रही है कि आने वाले तीन दिनों में बारिश सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

person died while taking pics of lightning बिजली

इसी कारण एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है.

इन सारी चीजों के बावजूद कुछ लोग बिलकुल भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं जिसके कारण इसके खतरनाक अंजाम भुगत रहे हैं.

आपको बता दें बुधवार को 43 वर्षीय व्यक्ति जो कि तमिलनाडु के तिरुवल्लूर का रहने वाला है उसकी उस समय मौत हो गई जब वह अपने मोबाइल फोन से आसमान में कड़कती हुई बिजली की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था.

इस व्यक्ति की पहचान पुलिस ने एचएम रमेश के रूप में की है जो कि चेन्नई के पास थुरिप्पाकम में रहता था.

पुलिस ने यह बात भी बताई कि यह घटना तब हुई जब वह व्यक्ति सुननंपुकुलम में एक दोस्त के झींगा फार्म में जा रहा था.

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि तकरीबन 3.30 बजे रमेश ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से कड़कती हुई बिजली की तस्वीर लेने की कोशिश तो की थी.

लेकिन बिजली का झटका लगने के कारण वह गिर गया.

आपको बता दें कि जब उसके दोस्तों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें चेहरे और छाती पर जख्म के निशान मिले।

हम आपको बता दें कि पुलिस ने शव को पोन्नेरी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Reply

Top