आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > आप विधायक नरेश बाल्यान हुए गिरफ्तार

आप विधायक नरेश बाल्यान हुए गिरफ्तार

police arrests naresh balyan

नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनपर एक शख्स के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। विधायक के साथी ने भी शिकायत दर्ज करायी है। रविवार को दोनों पक्षों की शिकायत की वजह से केस दर्ज किया गया था।

मोहन गार्डन के रहने वाले हेनरी जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि विधायक नरेश बाल्यान और उनके साथियों ने दफ्तर में आकर मारपीट की। हेनरी जॉर्ज आरडब्ल्यूए के सदस्य है।

कई आरोपों में घिर चुके हैं बाल्यान

बाल्यान इससे पहले भी कई मामलों को लेकर घिर चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक लेटर के जरिए बाल्यान पर कथित तौर पर आरोप लगा था कि उन्होंने सरकार से 26 रुपये प्रति किलो में प्याज खरीदकर 30 रुपये प्रति किलो बेचा और अपनी पार्टी को 4 प्रति किलो का मुनाफा दिलाया। दिल्ली में वोटिंग से पहले बाल्यान के खिलाफ वोटरों के बीच शराब बंटवाने की कोशिश करने का आरोप भी लगा था। इस बार विधायक पर उत्तम नगर के RWA अध्यक्ष हेनरी जॉर्ज को धमकाने और उनसे मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले में विधायक ने भी अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Top