AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुआ पोस्टर मुकाबले का आयोजन

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के टीबी एंड चेस्ट क्षेत्र और छात्रों के संगठन ग्लोबल इनोवेटिव फाउंडेशन फॉर ट्रोंसफॉर्मिंग सोसाइटी(जीआईएफटीएस) ने विश्व यौमे तिप दक सिलसिले के तहत एक सेमीनार और पोस्टर मुकाबला का आयोजन किया.

प्रोग्राम में एएमयू के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट क्षेत्र के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद शमीम ने  ख़ास मेहमान होने के   नाते वहां मौजूद लोगों को तिप दक के संबंध  से ज़रूरी जानकारी प्रदान की.

प्रोग्राम की कामयाबी में सोसाइटी के सदस्य ज़वालनूरैन, वासिल, डॉक्टर अनस, शाहबाज़, आरिफ़, गौरव, फरहान, नून शफ्फीन, और वाहिद आदि ने अहेम रोल अदा किया. अरबाब हुसैन ने वहां मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया.