AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

राज बब्बर ने किया कुछ ऐसा जिससे कांग्रेस ख़ेमे में छाया ग़म का माहौल

हम आपको बता दें कि राज बब्बर जो कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने मंगलवार यानि कि 20 मार्च की देर रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज बब्बर के इस फैसले से कांग्रेस को बहुत ही तगड़ा झटका लगा है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्या पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है या नहीं। बताते चलें कि जब तक पार्टी हाईकमान उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करते तब तक वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज देखते रहेंगे। कांग्रेस सूत्रों की माने तो राज बब्बर पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जता चुके थे। वह एक स्टार प्रचारक की भूमिका में ही रहना चाहते हैं, ताकि पूरे देश में जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार कर सकें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज बब्बर दो महीने पहले ही यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहते थे और उस वक्त पार्टी हाईकमान भी उनके समर्थन थी। पार्टी भी चाहती है कि वह एक स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी से जुड़े रहें।

पार्टी हाईकमान ने उनके प्रस्ताव पर सहमती जरूर जताई थी लेकिन साथ उन्हें अगले निर्णय होने तक पद पर बने रहने का आदेश दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा गठबंधन कर सकती है, जिसके चलते राज बब्बर काफी खुश नजर नहीं आ रहे थे, इसलिए उन्होंने पहले ही पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था। वह इस्तीफा देने से ठीक पहले एक ट्विट कर इस बात के संकेत दे चुके थे।

उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से सम्मानित कवि केदारनाथ सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्विट किया था। ट्विट में उन्होंने लिखा था कि ‘अंत में मित्रों, इतना ही कहूंगा कि ‘अंत’ महज एक मुहावरा है जिसे शब्द हमेशा अपने विस्फोट से उड़ा देते हैं।’