आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > रिलायंस ने लांच किया बजट स्मार्टफ़ोन, लाइफ एफ8

रिलायंस ने लांच किया बजट स्मार्टफ़ोन, लाइफ एफ8

reliance launched lyf f8

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने  लाइफ सीरीज का नया स्मार्टफोन लाइफ एफ8 लांच किया है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। एफ8 को देशभर में रिलायंस और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। तो चलिए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता देते हैं।

लाइफ एफ8 के स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 4.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी डेनसिटी 218PPi है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और साथ में 1 जीबी रैम दी गई है, जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी से 8 घंटे तक का टॉक टाइम और 160 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वाइ-फाइ 802.11 एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एज और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Top