आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > कांग्रेस ने जब आरएसएस के बड़े नेता को उतारा अपने टिकट पर तो बीजेपी के उड़े होश

कांग्रेस ने जब आरएसएस के बड़े नेता को उतारा अपने टिकट पर तो बीजेपी के उड़े होश

आप सब यह बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि बीजेपी का आरएसएस के साथ कितना गहरा नाता है| हम आपको बता दें कि गहरा नाता होने के बावजूद जो कांग्रेस ने किया है उससे बीजेपी की रातों की नींदें उड़ गई हैं| कांग्रेस ने इलाहबाद के मेयर पद के लिए चुनाव में अपने टिकिट पर आरएसएस के एक बड़े नेता को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है|

rss leader join congress कांग्रेस

कांग्रेस के दांव से भाजपा बौखला गयी

जब कांग्रेस ने ये दांव खेला तो राजनीती के सारे समीकरण धरे के धरे रह गये हैं और भाजपा को अब समझ  नहीं आरहा है कि वो क्या करे | कांग्रेस ने जो राजनैतिक दांव इस चुनाव में खेला है अगर वो चल गया तो ये कांग्रेस के लिए बहुत फायदे का सौदा होगा |

Image result for rss leader join congress

पूरे प्रदेश की चुनाव पर है नजर

कांग्रेस ने इस चुनावी मामले को इतना पेंचीदा बनाया है कि पूरे प्रदेश की नजर इसी चुनाव पे है कि अब इस हालत में भाजपा आखिर करेगी क्या क्योकि उनके सामने लड़ने वाला उनका ही आदमी है और वो  भी इस मामले में बादशाह |

चूँकि भाजपा की वोट बैंक की जो ताकत है वो आरएसएस ही है और जब आरएसएस का ही बड़ा नाम भाजपा के विरोध में हो तो सारे समीकरण ही उल्ट पुलट हो जाते हैं |

Image result for rss leader join congress

इलाहाबाद का बड़ा वोट बैंक है इनकी जेब में

जो लोग इलाहबाद की राजनीती पर नजर रखते हैं या आरएसएस के बारे में जानते हैं उनको पता होगा कि विजय मिश्रा ईलाहाबाद के बड़े आरएसएस नेता के रूप में जाने जाते हैं और  इन्ही को कांग्रेस ने अपने टिकिट से मैदान में उतारा है | विजय मिश्रा ने अपने जीवन के 25 बसंत आरएसएस और भाजपा को दिए है और वहां इलाहबाद का ब्राह्मण वोट और व्यापारी वोट पूरा विजय मिश्र के हाथ में है क्योकि वो व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं |

Image result for rss leader join congress

कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे  है ये वजह

विजय मिश्रा के ऐसा करने के पीछे के वजह ये बताई जा रही है कि यहाँ पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी यहाँ की पश्चिमी सीट से बहुत प्रबल दावेदार थे लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकिट न देकर दुसरे दल से भाजपा में आये नन्द गोपाल नंदी को टिकिट दिया है जिससे विजय नाराज थे और उन्होंने भाजपा और आरएसएस से किनारा कर लिया |

उन्होंने कांग्रेस में जाना उचित समझा और प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने उन्हें सारे गिले शिकबे भुलाकर अपनी पार्टी से मेयर का प्रत्यासी बनाकर भाजपा को मात देने की सोची |

भाजपा ने बर्तमान मेयर को ही उतारा मिश्रा के सामने

विजय मिश्रा के सामने भाजपा से मेयर पद के मुकाबले में अभिलाषा गुप्ता होंगी | अभी वहां पर बर्तमान में अभिलाषा ही मेयर हैं |कांग्रेस के पास वैसे भी इतना दमदार कोई प्रत्याशी हाल में उस सीट से था नहीं तो उन्होंने विजय को उतारकर बहुत जबरदस्त मुकाबला बना दिया है | अब देखना है चुनाव का परिणाम क्या होता है |

देखिये वीडियो:-

 

Leave a Reply

Top