आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सऊदी अरब में हलचल, इस बड़े शहजादे का हो गया निधन

सऊदी अरब में हलचल, इस बड़े शहजादे का हो गया निधन

तो चलिए अब हम बात करते हैं सऊदी अरब की. हम आपको बता दें कि सऊदी अरब काफी खूबसूरत देश है और यहाँ के नियम और देश से बिलकुल अलग हैं.

saudi सऊदी अरब prince abdul aziz died

जैसा कि आप सब जानते हैं कि सऊदी अरब की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से तेल पर निर्भर है. तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए हम आपको बता दें कि सऊदी अरब में किस शहजादे की मौत हो गई है.

हम आपको बता दें कि सऊदी अरब के पूर्व किंग फहद के सबसे छोटे बेटे प्रिंस अब्दुल अजीज जिसकी उम्र 44 साल है उसकी मौत हो गई है. गुप्त सूत्रों से पता चला है कि रविवार के दिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया था.

हम आपको यह बात बता दें कि प्रिंस अब्दुल अजीज की मौत सिर्फ एक अफवाह थी और कुछ नहीं और इसकी शुरुआत ट्विटर से हुई. ट्विटर पर कुछ लोगों ने प्रिंस अब्दुल अजीज की मौत के बारे में ट्वीट किया.

Related image

अगर हम कुछ दूसरी ख़बरों पर नजर डालें तो हमें पता चलता है कि प्रिंस अब्दुल अजीज गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे और इसी दौरान गन फाइट में उनकी मौत हो गई थी.

TheDuran जो कि एक न्यूज़ वेबसाइट उसके अनुसार गन फाइट का जिक्र नहीं किया गया था लेकिन उस वेबसाइट पर यह बात लिखी है कि उनकी मौत गिरफ्तारी का विरोध करते हुई थी.

Leave a Reply

Top