AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दिया अब तक का सबसे तगड़ा झटका, मिनिमम अकाउंट बैलेंस को लेकर जारी किये नए नियम


अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है। एसबीआई में बचत खाते में कुछ न्यूनतम राशि रखनी होती है जिससे की आपके पेनल्टी ना देनी पड़े।

बैंक ने मिनिमम अकाउंट बैलेंस सीमा घटा दी है। मेट्रो शहरो और बड़े शहरों में मिनिमम अकाउंट बैलेंस की सीमा 3 हजार रुपये कर दी गई है।

जिस खाताधारक के खाते में इतनी न्यूनतम राशि नहीं होगी उसे पेनल्टी  लग जाएगी। पहले यह सीमा 5 हजार रुपये की थी लेकिन अब यह तीन हजार रुपए कर दी गई है।

नए नियम के मुताबिक जो खाताधारक बचत खाते में मिनिमम अकाउंट बैलेंस (एएमबी) के रूप में 3,000 रुपये  नहीं रखते हैं और यह राशि 50 प्रतिशत (1,500 रुपये) से कम होती है तो उनसे 10 रुपये जीएसटी वसूला जाएगा। अगर खाताधारक के खाते में  75 फीसदी से कम होता तो15 रुपये जीएसटी का जुर्माना लगेगा।

हालांकि, ये शुल्क एसबीआई के वेतन खातों, छोटे बचत खातों, मूल बचत खातों और जन धन योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं के तहत खोले गए बैंक खातों पर लागू नहीं हैं। इसके अलावा, 25,000 रुपये के AMB वाले खाताधारक अब एसबीआई के एटीएम में एक महीने में दो मुफ्त नकद निकासी कर सकते हैं।

25,000 – 50,000 ब्रैकेट में AMB वाले लोगों को प्रति माह 10 मुफ्त नकद निकासी मिलती है। 1 लाख रुपये से अधिक के एएमबी वाले ग्राहकों के लिए कोई कैप नहीं है। हालांकि, 50,000-1 लाख रुपये के ब्रैकेट में ग्राहकों को 15 मुफ्त नकद निकासी मिलेगी। मुफ्त सीमा के अलावा लेनदेन के लिए शुल्क 50 रुपये और जिएसटी लगेगी।