AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘द रिंग’ के डायरेक्‍टर उनसे हुए प्रभावित

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘द रिंग’ के फिल्मकार इम्तियाज अली उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हैं. बुधवार की शाम को इम्तियाज़ ने कलर्स खिड़कियां थियेटर फेस्टिवल 2017 जो कि मुंबई में हो रहा था उसमे शाहरुख खान के बारे में कुछ इस तरह से कहा, ‘हम दिल्ली के रंगमंच के बारे में काफी बातें करते हैं. मैं नहीं जानता था कि वह अब भी उसी प्रकार अभिनय करते होंगे, जैसा रंगमंच पर किया करते थे.’

‘द रिंग’ नाम की इस फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ अनुष्‍का शर्मा भी नजर आएंगीं. यह पहला मौका है जब इम्तियाज अली और शाहरुख  खान एक साथ कोई फिल्‍म कर रहे हैं और लगता है कि पहली ही फिल्‍म में शाहरुख ने अपने डायरेक्‍टर को काफी इंप्रैस कर लिया है.

आईएएनएस के अनुसार इम्तियाज ने कहा, ‘ वह हर रोज दिल्ली में अपने रंगमंच के अनुभव के बारे में बात करते हैं और मैं इससे बेहद प्रभावित हूं.’  थियेटर फेस्टिवल के बारे में उन्होंने कहा कि वह खुद भी रंगमंच की पृष्ठभूमि से हैं और अब फिल्मों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद अनूठी पहल है, जिसने रंगमंच और फिल्म उद्योग को जोड़ दिया है. शाहरुख और अनुष्‍का की इस फिल्‍म की शूटिंग प्रयाग, एमस्‍टरडेम और बुडापेस्‍ट में होगी. यह फिल्‍म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है जिसे शाहरुख खान का प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्रोड्यूज कर रहा है.

फेस्टिवल के पहले दिन दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को श्रद्धांजलि दी गई और पीयूष मिश्रा ने एक संगीतमय प्रस्तुति भी दी. फेस्टिवल में नसीरुद्दीन शाह, विकास बहल, नितेश तिवारी, दिया मिर्जा, प्राची शाह पांड्या, सुचित्रा पिल्लई समेत हिंदी फिल्म जगत के कई दिग्गज सदस्यों ने भी शिरकत की. शाहरुख की बात करें तो इस साल की शुरुआत शाहरुख खान के लिए काफी अच्‍छी रही है. उनकी फिल्‍म ‘रईस’ ने काफी अच्‍छा बिजनेस किया है और वह 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी है.