आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > SID ने डाक्टर जाकिर नाईक को दी क्लीन चिट

SID ने डाक्टर जाकिर नाईक को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार डाक्टर जाकिर नाईक के भारत वापसी पर उनको गिरफ्तार नही किया जायेगा, अख़बार दा हिन्दू के हवाले से खबर है कि Maharashtra State Intelligence Department (SID) ने इस्लामिक स्कॉलर डाक्टर जाकिर नाईक को क्लीन चिट दे दी है.

जाँच एजेंसी का कहना है कि नाईक के सैकड़ो यूटुब पे मौजूद विडियो की गहन जाँच करने पे एजेंसी ने डाक्टर जाकिर नाईक को क्लीन चिट देने का फैसला किया है. जाँच एजेंसी के सीनियर अधिकारी ने हिन्दू को बताया कि डाक्टर जाकिर नाइक पे सिर्फ धार्मिक भावनाओ को भड़काने का मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन अभी भी जाँच एजेंसी को इस सम्बन्ध में कोई पुख्ता साबुत नही मिला है.

सीनियर अधिकारी ने हिन्दू को बताया कि ओसामा बिन लादेन के समर्थन में बयान पर एजेंसी ने जाँच की है और पाया है कि नाईक ने इस्लाम पे आतंकवाद को बढावा देने के सवाल के जवाब में इस्लाम के बचाव में बात की थी साथ ही नाईक ने उस विडियो में आतंकवाद की निंदा की है इसलियें इस विडियो को भी उनपर कार्यवाही का आधार नही बनाया जा सकता है

Top