आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की हत्या की साज़िश करने वालों का हुआ पर्दाफाश

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की हत्या की साज़िश करने वालों का हुआ पर्दाफाश

हम आपको बता दें कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आतंकवादियों से परेशान है| जैसा कि आप सब जानते हैं कि दुनिया की जितनी भी बड़ी ताकतें हैं वह आतंकवाद को ख़त्म करना चाह रही हैं| लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके कारण आतंकवाद इस दुनिया से ख़त्म नहीं हो रहा है| अगर ऐसा न होता तो यह आतंकवाद कबका ख़त्म हो गया होता|

turkey president erdogan एर्दोगान murder plan

इस आतंकवाद को खत्म करने के लिए हाल में सऊदी ने बहुत अच्छा कदम उठाया है जिसके लिए उसने सभी मुस्लिम देशों को साथ लिया है और आतंकवाद से लड़ाई शुरू की है|

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की हत्या की साजिश की बड़ी खबर

इस समय पूरी दुनिया एक ही बड़ी खबर की चर्चा कर रही है| अभी एक बड़ी खबर वर्ल्ड न्यूज़ अरेबिया के हवाले से आ रही है कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की हत्या की साजिश रची जा रही थी जिसका समय रहते ही पर्दाफाश हो गया है |

इसका पर्दाफाश हो गया तो इसको नाकाम कर दिया गया है वरना एक बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया जा चुका होता| इस घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे 9 आतंकवादियों की गिरफ़्तारी हुई है |

एर्दोगान पर है पूरी दुनिया के मुसलमानों का भरोसा

जी हाँ आपने सही सुना है| चूँकि एर्दोगान अपने अच्छे व्यव्हार और किये जाने वाले नेक कामों की वजह से पूरी दुनिया में चर्चित हैं | और यही वो वजह है जिसकी वजह से पूरी दुनिया के मुस्लिम तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगान पर अपना विश्वास जताते हैं |

Related image

म्यांमार में जिस तरीके से मुस्लिमों पर जुल्म हुआ उसके बाद दुनिया भर के मुसलमानों का विश्वास जीतकर तुर्की राष्ट्रपति ने अपनी छवि कसी हीरो की माफिक बनाई है |

वैसे एक बात का तो आप इतिहास उठाकर आंकलन लगा सकते हैं कि जब जब दुनिया के अंदर किसी ने कुछ अमन का काम करना चाहा तब तब उसको विरोधियों द्वारा जिंदा नहीं रहने दिया गया है |

ऐसे लोगों की वजह से अपराध जगत के लोगों का काम ठप्प हो जाता है ऐसे लोग ईमानदारी की वजह से इनकी राह का काँटा बन जाते हैं और ये सब मिलकर ऐसे आदमियों को खत्म कर देते हैं और ऐसी ही स्तिथि से एर्दोगान गुजर रहे हैं |

इस साजिश के बारे में ये खबर आई है

ग्रीक के अखबार ने इस बारे में खबर देते हुए बताया कि इन 9 आतंकियों का समूह इस घटना को अंजाम देने के लिए 3 समूहों में बंटा हुआ था | जिसके अनुसार २ दल तुर्की राष्ट्रपति के सुरक्षा दल पर हमला करते और इसी दौरान तीसरा दल मौका पाकर राष्ट्रपति की गाड़ी पर हमला बोला देता |

Related image

इन आतंकियों के पास से एक नक्शा भी मिला है जिसमे इस घटना को कैसे और कहाँ अंजाम देना है इसकी जानकारी है | इसी नक्शे की वजह से अधिकारियों को इस घटना का पता चला और ये भी मालूम हुआ कि एक महिला भी इस साजिश में शामिल थी |

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top