आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > दो वरिष्ठ पत्रकारों ने छोड़ा एबीपी न्यूज़ चैनल, अब इस चैनल पर आयेंगे नज़र

दो वरिष्ठ पत्रकारों ने छोड़ा एबीपी न्यूज़ चैनल, अब इस चैनल पर आयेंगे नज़र


हम आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ चैनल पिछले कुछ दिनों से गोदी मीडिया की कतार में खड़ा हो चुका है. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और आरएसएस के दबाव में सरकार पर सवाल उठाने वाले कई वरिष्ठ पत्रकारों की छुट्टी कर दी थी, उन्हीं में से एक बड़ा नाम था मिलिंद खांडेकर का.

two news reporters join bbc एबीपी न्यूज़

1. सरकारी दबाव में आने से इंकार

मिलिंद खांडेकर एबीपी न्यूज़ के पूर्व मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थें. वह पिछले 14 सालों से एबीपी न्यूज़ के साथ जुड़े हुए थें. पिछले अगस्त में हुए घटनाक्रम के बाद मिलिंद ने एबीपी न्यूज़ से खुद को अलग कर लिया था. उसी दौर में अभिसार शर्मा को भी सरकारी दबाव में लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था.

2. किया बीबीसी ज्वाइन

Image result for milind khandekar and abhisar sharma

मिलिंद को एबीपी न्यूज़ से बड़ा बैनर मिल गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं बीबीसी के साथ डिजिटल एडिटर ऑफ इंडिया के साथ जुड़ रहा हूं. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.

3. आलोचनात्मक कवरेज के कारण हुई थी छुट्टी

Image result for milind khandekar and abhisar sharma

मिलिंद खांडेकर के इस्तीफे के दौरान यह खबर तेजी से चली थी कि उनकी छुट्टी प्राइम टाइम शो में छत्तीसगढ़ से जुड़ी सरकार की आलोचनात्मक खबर दिखाने की वजह से हुई थी.

निष्कर्ष:

काबिल इंसान के लिए बैनर मायने नहीं रखता, एक जाता है तो दूसरा आता है.

 

Leave a Reply

Top