आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बेरोजगारी की सारी हदें हुईं पार, चपरासी के पद के लिए इन लोगों ने किया आवेदन

बेरोजगारी की सारी हदें हुईं पार, चपरासी के पद के लिए इन लोगों ने किया आवेदन

तो चलिए अब बात करते हैं बेरोजगारी की। हमारे देश भारत में बेरोजगारी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिला कोर्ट में चपरासी के 57 पदों के लिए 60 हजार आवेदन आए हैं।

unemployment बेरोजगारी rate increased india

 

होश उड़ाने वाली बात तो कुछ यह है कि चपरासी जैसी पोस्ट के लिए इंजीनियर, एमबीए और यहां तक कि पीएचडी डिग्रीधारी ने भी आवेदन किया है। इन आवेदनों को देखकर जिला कोर्ट प्रशासन भी परेशान हो गया है। पड़ोसी राज्यों से भी युवाओं ने आवेदन किया है।

Leave a Reply

Top