AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बहुत बुरा है 2000 रुपये का नोट, पानी से धोते ही आप रह जायेंगे हैरान

एक बहुत चौकाने वाली खबर यह है कि 2000 का जो नया नोट आया है वह बहुत बुरे काग़ज़ से बना है जो एकदम रद्दी क्वालिटी का है और अगर इसपर ग़लती से पानी पड़ जाए तो यह नोट खराब हो जाएगा. इसलिए इस नोट को बहुत संभाल के रखने की ज़रुरत है।

लोगों को परेशानी भी बहुत ज़्यादा हो रही है और अब ये नोट भी संभाल के रखो वरना बेकार हो जाएगा बहुत जल्दी। नुक्सान होगा सीधे २००० का।