AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इंटरनेट स्पीड में इस कंपनी ने पीछे छोड़ा एयरटेल और जियो को, बनी नंबर एक कंपनी


हम आपको बता दें कि ऊकला की इंटरनेट स्पीड रिपोर्ट के अनुसार वोडाफ़ोन आईडिया जो कि अब वीआई के नाम से जानी जाती है इस इस साल की तीसरी तिमाही में इंटरनेट स्पीड में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि एयरटेल को दूसरा स्थान मिला है तो वहीं जियो तीसरे स्थान के साथ सबसे पीछे है.

अगर हम बात करें अलग-अलग शहरों की तो हर शहर की अलग-अलग इंटरनेट स्पीड है. कहीं आपको बहोत अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी तो कहीं आपको इंटरनेट चलाने में परेशानी होगी।

हम आपको बता दें कि हैदराबाद शहर में इस साल की तीसरी तिमाही में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज़ थी.

अगर हम बात करें वीआई की तो  औसत डाउनलोड स्पीड 13.74एमबीपीएस रही है, जबकि औसत अपलोड स्पीड 6.19एमबीपीएस रही है। दूसरे नंबर पर एयरटेल रही है, जिसकी औसत डाउनलोड स्पीड 13.58एमबीपीएस रही है, जबकि औसत अपलोड स्पीड 4.15एमबीपीएस रही है। वहीं रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 9.71एमबीपीएस रही, जबकि अपलोड स्पीड 4.15एमबीपीएस रही है।