आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एग्जिट पोल अकसर साबित होते हैं गलत, जानिए कैसे

एग्जिट पोल अकसर साबित होते हैं गलत, जानिए कैसे

जैसा कि आप सब जानते हैं कि चुनाव खत्म होते नहीं कि सारे न्यूज़ चैनल एग्जिट पोल दिखाने लगते हैं. टीवी पर जो एग्जिट पोल दिखाए जाते हैं हमेशा गलत अनुमान साबित होते हैं. हकीकत तो यह है कि सारे न्यूज़ चैनल तुक्का लगाते हैं.

wrong exit polls एग्जिट पोल

सारे न्यूज़ चैनल्स जो एग्जिट पोल पेश करते हैं, ज़रूरी नहीं की उनकी बात सच साबित हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया में जमकर एग्जिट पोल की खिल्लियाँ उड़ाई गई. क्योंकि सारे न्यूज़ चैनल्स भाजपा को जीतता हुआ दिखा रहे हैं. लोगों ने सवाल किया कि ऐसे ही एग्जिट पोल बिहार और दिल्ली चुनाव के समय भी पेश किये गए थे.

तब क्या हुआ सब जानते हैं, एग्ज़िट पोल के बिलकुल विपरीत रिज़ल्ट दोनों राज्यों में आये. देखना ये है, कि क्या ये एग्ज़िट पोल फिर से पांच राज्यों के चुनावों में गलत साबित होंगे . सोशलमीडिया यूज़र्स का तो यही दावा है , कि बोहार और दिल्ली की तरह यूपी के एग्ज़िट पोल गलत साबित होंगे !

यूज़र्स का कहना है, कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को खुश करने के लिए ये एग्ज़िट पोल न्यूज़ चैनल्स के द्वारा पेश किये जाते हैं|

नीचे 2015 में हुए बिहार चुनावों के एग्जिट पोल हैं

Leave a Reply

Top