AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अगर आप भी करते हैं ट्रेन से यात्रा और रेलवे प्लेटफार्म या ट्रेन के अंदर से खरीदते हैं कोई भी सामान तो इस स्थिति में पैसे देने की ज़रुरत नहीं


ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी आई है. पीयूष गोयल जो कि रेल मंत्री हैं उन्होंने एक नई नीति लागू की है जिसका नाम है ‘नो बिल नो पेमेंट’.

इस नीति के अनुसार अगर आप रेलवे स्टेशन या ट्रेनों के किसी भी वेंडर से कोई भी सामान खरीदते हैं और अगर वह वेंडर उस सामान का बिल नहीं देता है तो वह सामान आपके लिए फ्री होगा. उस सामान के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है.

यह नीति इसलिए अपनाई गई है ताकि वेंडर मनमानी न कर सकें और सामान का मन चाहा दाम न वसूल कर सकें. रेल मंत्री ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है.

अपने ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि रेलवे ने अब ‘नो बिल नो पेमेंट’ की नीति अपना ली है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर रेलवे प्लेटफार्म या ट्रेन के अंदर कोई भी विक्रेता बिल नहीं देता है तो आपको उसे पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है.