आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बाबरी मस्जिद के लिए ज़िंदगी भर कोर्ट के चक़्कर लगा कर हक़ की लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी का हुआ इंतेक़ाल

बाबरी मस्जिद के लिए ज़िंदगी भर कोर्ट के चक़्कर लगा कर हक़ की लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी का हुआ इंतेक़ाल

अयोध्या: बाबरी मस्जिद के लिए ज़िंदगी भर कोर्ट के चक़्कर लगा कर हक़ की लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी का आज सुबह साढ़े पांच बजे इंतेक़ाल हो गया. अंसारी साहब अयोध्या में बाबरी मस्जिद केस में मुख्य पक्षधार थे.

अंसारी साहब ने सपा नेता आज़म खान पर भी बाबरी मस्जिद को लेकर राजनीती करने के इलज़ाम लगाए थे. आपको बता दे कि अंसारी साहब बाबरी मस्जिद के केस को 1949 से लड़ रहे है. हालाँकि 1992 में कार सेवको ने मस्जिद को शहीद कर दिया. इसके बाद इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मस्जिद को तीन पार्ट्स में बाँटने का फैसला सुना दिया. लेकिन केस अभी सुप्रीम कोर्ट में है.

हम और आप सभी दुआ करे कि अल्लाह उनकी मग़फ़िरत फरमाए और जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाए. आमीन

Top