आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > ईसाई स्कूल ने भारत माता की जय का नारा लगाने पर लगाई रोक

ईसाई स्कूल ने भारत माता की जय का नारा लगाने पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शडहोल जिले के एक मिशनरी ने स्कूल में बच्चों के भारत माता की जय बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं. गुड शेफर्ड कॉन्वेंट नामक स्कूल ने सत्र की शुरुआत के साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाने पर रोक लगा दी है. स्कूल ने बताया कि मैनेजमेंट की ओर से आए आदेश के बाद ही ये रोक लगाई गई है.

अब भारत माता की जय बोलने की जगह स्टूडेंट्स से गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल के जय बुलवाया जा रहा हैं. इस स्कूल का संचालन ईसाई मिशनरी द्वारा किया जाता हैं. जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने कहा कि इस तरह का प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है. मामले की जांच करवाई जाएगी और यदि शिकायत सही निकलती है तो स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Top