नई दिल्ली: ईरान यात्रा से वापसी पर मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि इतने प्रतिबंधों के बावजूद ईरान का विकास पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है और दुनिया को उससे सबक लेना चाहिए। भारत में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने अपने हालिया र्ईरान दौरे से भारत वापसी के बाद ईरान के विकास और प्रतिबंधों के समय ईरानी जनता के धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक प्रतिबंधों के बाद भी कम समय में ईरान ने इतनी प्रगति की है कि जो विकसित देश लंबी अवधि के बाद भी नहीं कर सके हैं।
मौलाना ने कहा कि कोई मुसीबत पूरी तरह मुसीबत नहीं होती क्योंकि हर मुसीबत में एक पहलू रहमत का होता है। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए प्रतिबंध मुसीबत थी मगर यही प्रतिबंध उनके लिए वरदान बन गई। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि आज ईरान हर क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है, वहां जितना विकास हो रहा है अपने हाथों हो रहा है। वह किसी दूसरे पर निर्भर नहीं है।
मौलाना कल्बे जवाद ने बताया कि ईरान दौरे पर वहां के पूर्व राष्ट्रपति अहमदीनेज़ाद से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। वक़्फ़ विभाग के प्रमुख मौलाना अली मुहम्मदी से वक़्फ़ के मुद्दों पर बातचीत हुई। आयतुल्लाह आलमी से भी भारतीय मुसलमानों के हालात पर चर्चा हुई। मौलाना कल्बे जवाद ने अपने ईरान दौरे को सफल बताते हुए कहा कि ईरान शिक्षा और उद्योग के साथ हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान के विकास से अन्य देशों को ईर्ष्या और जलन के बजाय सबक लेना चाहिये और अपनी जनता के विकास के लिए काम करना चाहिये।