गांधीनगर: शुक्रवार को बीजेपी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है। परन्तु इसी के साथ नए मुख्यमंत्री के नाम सुन कर सभी हैरान हो गए है। लंबी बैठकों के बाद बीजेपी ने विजय रुपानी को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना और नितिन पटेल को उप-मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री पद के लिए अलग-अलग नामों की अटकलें लगाई जा रही थीं।
इसी दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी सामने आ रहा था लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया था कि, वह बीजेपी के अध्यक्ष पद की ही जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी दौरान नितिन पटेल के नाम को पक्का समझा जा रहा था लेकिन अंतिम समय में विजय रुपानी को विधायक दल का नेता चुना गया। आप को बता दे कि,मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फेसबुक पर इस्तीफे देने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद बुधवार को उन्होंने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसे मंजूर कर लिया गया था।