आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > तो इसलिए मौहम्मद कैफ को देनी पड़ी सफाई

तो इसलिए मौहम्मद कैफ को देनी पड़ी सफाई

नई दिल्ली: मेरा नाम मोहम्मद कैफ है, लेकिन मैं शार्प शूटर नहीं हूं। मेरा परिवार को बहुत सारी कॉल्स आ रही हैं। मैं सिर्फ बैट और बॉल से खेलता हूं। लंबे समय तक टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर यह सफाई दी है। हाल ही में बिहार के सीवान में एक पत्रकार की हत्या के आरोपी के बचाव में प्रदर्शन करते हुए कुछ लोगों ने ऐसे पोस्टर लहराए थे, जिसमें लिखा था, ‘क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को इंसाफ दो।’
0

भले ही ऐसा किसी ने गलती से किया हो, लेकिन इसने क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की मुश्किल जरूर बढ़ा दी। कैफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ पत्रकरों ने मेरे भाई को फोन किया और पूछा कि कैफ भाई ने यह क्या कर दिया। कुछ एजेंसियों ने तस्वीरें चलाईं हैं, जिनमें लिखा था कि क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को इंसाफ दो। भाई, इस इंसाफ की जरूरत नहीं है।’ कैफ ने लिखा, ‘सर, मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं शार्प शूटर नहीं हूं। मैं बंदूक नहीं चला सकता। हां, बॉल से स्टंप जरूर उड़ा सकता हूं। आगामी घरेलू सीजन में मैं ऐसा करने की कोशिश भी करूंगा।’ रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ टीम की कप्तानी करने वाली है। यह टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। गौरतलब है कि हाल ही में गैंगस्टर शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद पत्रकार की हत्या का आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उसके साथ दिखा था। इसके बाद बिहार सरकार ने उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की है और उसकी संपत्ति जब्त की है। वहीं, उसके परिजनों ने उसे फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Top