
नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू मिला सकते हैं केजरीवाल से हात ‘आवाज-ए-पंजाब’ फ्रंट केजरीवाल से दोस्ती कर सकता है. कल दिल्ली में मीटिंग के बाद फ्रंट में सिद्धू के मित्र सिमरनजीत सिंह बैंस ने इसके साफ संकेत दिए हैं.
सूत्रों के माने तोह सिद्धू कह चुके हैं कि उनका फ्रंट अभी पार्टी चुनाव में नहीं उतरने वाला. सिद्धू के मोर्चे को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है..
सिद्धू के फ्रंट का दावा है कि वो बादल सरकार के खिलाफ हैं और उनके खिलाफ का वोट नहीं बंटने देना चाहते. इस फ्रंट का चुनावी असर अमृतसर, लुधियाना की एक दर्जन सीट पर पड़ सकता है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ‘आवाज़-ए-पंजाब’ मोर्चे का औपचारिक ऐलान करते हुए हुए पंजाब, पंजाबियत और पंजाबी का नारा दिया था.