आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, केवल अगले पांच दिनों में बंद होने वाली है यह बड़ी सेवा

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, केवल अगले पांच दिनों में बंद होने वाली है यह बड़ी सेवा


हम आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 12 दिसंबर से Non-CTS चेक से हुए पेमेंट को एक्सेप्ट नहीं करेगा। आपको बता दें कि एसबीआई अपने सभी कस्टमर्स को एक मैसेज भेज रही है, जिसमें Non-CTS चेक से पेमेंट नहीं करने की बात कही गई है।

sbi एसबीआई decision regarding non cts cheques

बैंक ने कहा है कि वो Non-CTS चेक ब्लॉक कर देगी। सिर्फ एसबीआई ही नहीं ब्लकि सभी बैंक 1 जनवरी से Non-CTS चेक के जरिए पेमेंट नहीं करेंगी।

RBI ने जारी की है गाइडलाइन

– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को CTS की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
– देश में बैंक जिन चेकबुक का इस्तेमाल करती हैं वे पुराने तरीके वाली हैं। जबकि कई देशों में CTS (Cheque Truncation System) शुरू हो चुका है।

– आरबीआई ने बैंकों को 31 दिसंबर, 2018 तक का वक्त दिया है। इसी के चलते सभी बैंक Non-CTS चेक वाला पेमेंट नहीं करेंगे।

कस्टमर को ये करना होगा

> यदि आप भी किसी बैंक की चेकबुक का यूज करते हैं तब आपको वो चेकबुक बैंक में सरेंडर करना होगी।
> या फिर उस चेकबुक से आप कोई पेमेंट नहीं करें और पेमेंट ले भी नहीं। ये चेक बैंक में मान्य नहीं होंगे।
> आपको बैंक जाकर CTS सुविधा वाली चेकबुक लेनी होगी।
> यदि आपके पास बैंक की तरफ से मैसेज नहीं आया है तब भी अपनी पुरानी चेकबुक को चेंज कर लें।

कस्टमर को मिलेगा बेनिफिट

CTS चेक क्लियरेंस के लिए अलग-अलग बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती। चेक क्लियर कराने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पेश करना होती है। जिसके बाद इसे क्लियर कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Top