आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > आतंकियों ने किया पुलिस चौकी पर हमला, एक जवान शहीद और एक घायल

आतंकियों ने किया पुलिस चौकी पर हमला, एक जवान शहीद और एक घायल

terrorist in nowgam

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने loc के पास नौगाम सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नौगाम सेक्टर से 100 किलो मीटर दूर शोपिया जिले में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया था. जिसमें पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है और एक जवान घायल हो गया है.

इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवान का नाम नजीर अहमद है. जबकि आतंकी गोलीबारी में घायल हुए जवान का नाम जहूर अहमद है. इसमें एक स्थानीय नागरिक कृष्ण कौल के भी जख्मी होने की खबर है. दोनों घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी थी. माना जा रहा है आतंकी पुलिस वालों से हथियार लूटने के इरादे से आये थे लेकिन पुलिस वालों के चौकसी से आतंकियों की ये कोशिश नाकाम रही.

इससे पहले 18 अक्टूबर को उरी और इसी हफ्ते बारामूला में सेना और बीएसएफ के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. उरी में हमला करने वाले आतंकी तो मारे गये लेकिन बारामूला में हमला करने वाले आतंकी फरार हो गये थे. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंपों पर लगातार हो रहे हमले की वजह से श्रीनगर में आर्मी के कैंपों की सुरक्षा और ज्यादा सख्त कर दी गई है.

Leave a Reply

Top