आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मुख्यमंत्री अखिलेश ने मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी की वेब साइट की शुरूआत की, कहा मुस्लिमों को 20 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए

मुख्यमंत्री अखिलेश ने मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी की वेब साइट की शुरूआत की, कहा मुस्लिमों को 20 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री ने मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी की वेब साइट की शुरूआत की। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान-विरोधी भी जानते हैं सपा ने विकास किया,विकास करने में भी संतुलन बनाए रखा है।

शहर और गांव को तरक्की के रास्ते पर लाए,सबसे ज्यादा डीजीपी हमने बनाए किसी ने इतने डीजीपी नहीं बनाए होंगे,लोगों को बराबर का सम्मान सपा दे रही विरोधियों की साजिशों को समझने की जरुरत,सपा ने सड़क बनाई, बिजली का इंतेजाम किया सड़क बनाने में सबसे ज्यादा काम किया,भदोही के कालीन उद्योग को बढ़ाया वाराणसी पहुंचने में वक्त लगेगा, भदोही में नहीं,भदोही के कालीन उद्योग के सड़क बनाई जौनपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया,सपा सरकार 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रयासरत बुनकरों के लिए नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में बाजार बनाया,बुनकरों के लिए बिजली बिल माफ करेंगे मुस्लिमों को 20 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए,मुस्लिमों की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे यूपी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए काम किया,सपा सरकार के काम की तुलना करके देख लीजिए पिछली सरकार में अस्पतालों में दवाएं नहीं थी,पिछली सरकार में डॉक्टरों की हत्याएं हो रही थी अहमद हसन ने स्वास्थ्य विभाग में काम किया,स्वास्थ्य विभाग को अहमद हसन ने बेहतर किया।

समाजवादी एम्बुलेंस नाम रखने का कांग्रेस ने विरोध किया था, कानून-व्यवस्था का मुद्दा विरोधी उठा रहे एम्बुलेंस की तरह पुलिस भी तेजी से मौके पर पहुंचेगी,2 अक्टूबर से डॉयल 100 की सेवा शुरू होगी।

Leave a Reply

Top