आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > बगदाद में कार बम विस्फोट होने के कारण 52 लोगों की हुई मौत

बगदाद में कार बम विस्फोट होने के कारण 52 लोगों की हुई मौत

52 people killed due due to car bomb blast in baghdad

बगदाद : बगदाद जो कि इराक की राजधानी है वहां के एक बाज़ार में गुरूवार के दिन एक कार में बम विस्फोट होने के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. एजेंसी ‘अमाक’ जो कि इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों के बारे में जानकारी देती है उसने बताया कि शियाओं को निशाना बनाया गया है. आईएसआईएस जो कि एक आतंकी संगठन है उसने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई मोबाइल फोन की फुटेज में क्षत-विक्षत शव और बाया इलाके में तबाही का मंजर दिख रहा है. विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम 4:15 बजे हुआ. तीन दिनों के भीतर इराक में यह तीसरा ऐसा हमला हुआ है.

बगदाद आपरेशंस कमांड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”बाया में आतंकी कार बम विस्फोट हुआ.”  गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी मरने वालों की संख्या 52 बताई और कहा कि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Top