पर्ल हार्बर (अमेरिका): आज के दिन ही नौसैन्य अड्डे पर पर्ल हारबर में जापान ने हमला किया था. आज उस हमले को 75 साल हो गए हैं. इस अवसर पर अमेरिका ने एक कार्यक्रम रखा जिसमे हजारों लोगों ने मौन रखा.
जापान के इस हमले के बाद ही अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हुआ था और इस हमले में अमेरिका के 2,300 से अधिक सैनिकों की मौत हो गई थी.
समारोह में मौजूद भीड़ ने दशकों पहले हुए इस हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान में सिर झुकाया. हमले में जीवित बचे कुछ लोगों ने जब सक्रिय ड्यूटी पर तैनात सैनिकों एवं नेशनल पार्क सर्विस के रेंजरों के साथ मिलकर, हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी तो भीड़ ने खड़े होकर तालियां बजाईं.
इस अवसर पर अमेरिकी प्रशांत कमान के एडमिरल हैरी हैरिस द्वारा राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़े होने के समर्थन में बात करने पर समारोह में भाग ले रहे लोगों ने करीब एक मिनट तक लगातार तालियां बजाईं.