आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > बगदाद में कार बम विस्फोट होने के कारण 9 लोगों की हुई मौत

बगदाद में कार बम विस्फोट होने के कारण 9 लोगों की हुई मौत

9 people dead and 32 injured due to car bomb explosion in baghdad

बगदाद: बगदाद जो कि इराक की राजधानी है वहां पर एक कार में बम विस्फोट होने कारण 9 लोगों की मौत हो गयी और 32 लोग घायल हैं. कार में बम धमाका बगदाद के रेसालाह जिले के एक मार्ग पर हुआ जो कि दक्षिण-पश्चिम में है. इस विस्फोट होने के कारण आसपास की बहुत सारी दुकानें, कारें और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

फिलहाल इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) देश में इराकी सुरक्षा बलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, कैफे और मस्जिदों को निशाना बनाने के लिए जिम्मेदार रहा है.

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों, हिंसा और सशस्त्र संघर्ष से इराक में जनवरी में 382 लोगों की मौत हुई, जबकि 908 अन्य घायल हुए.

आईएस-रोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के समर्थन से इराकी सुरक्षा बल आईएस के आखिरी बचे गढ़ मोसुल और उसके आसपास के क्षेत्र से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं.

Leave a Reply

Top