आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > नोटबंदी के बाद डीटीसी में 8 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ घपला

नोटबंदी के बाद डीटीसी में 8 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ घपला

a total of 8 crore using old notes of 500 and 1000 deposited in dtc during demonetisation

नई दिल्ली: नोटबंदी की वजह से डीटीसी में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का घपला हो चुका है. मना होने के बावजूद 9 से 19 नवम्बर के बीच कंडक्टर ने 500 और 1000 के पुराने नोट ले लिए और उसे सरकारी खजाने में जमा कर दिए.

दिल्ली सरकार को शक है कि असल में यात्रियों ने तो वैध नोट ही कंडक्टर को दिए होंगे, लेकिन ये कंडक्टर या डीटीसी अधिकारियों का काला धन हो सकता है, जो मिलीभगत से सरकारी खजाने में जमा कर दिए गए.

जब दिल्ली सरकार को शक हुआ तो उसने 19 नवंबर को इस मामले की जांच बैठा दी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डीटीसी के 40 में से 20 डिपो से बैंकों में टिकट कलेक्शन के नाम पर 500 और 1000 के अवैध नोट जमा हुए. इनमें 1000 रुपये के कुल 33,647 नोट और 500 रुपये के 95,677 नोट है, जिनका कुल मूल्य 8 करोड़ 14 लाख 85 हज़ार 500 रुपये है.

हालांकि खुद सरकार मानती है कि सिर्फ कंडक्टर इस तरह से काला धन सरकारी खजाने में जमा नहीं करा सकते, क्योंकि कंडक्टर यात्रियों से किराये का पैसा वसूल जरूर करता है, लेकिन इसके बाद कैशियर, डिपो मैनेजर और अकाउंट विभाग की भी इसमें भूमिका होता है. परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने मामला एसीबी को सौंपने के आदेश दिए हैं.

Leave a Reply

Top