आप यहाँ पर हैं
होम > ब्लॉग (Blog) > इस मुस्लिम वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था उड़ने का तरीका

इस मुस्लिम वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था उड़ने का तरीका

abbas ibn firnas found the way to fly

अब्बास इब्न फ़िरनास जो कि एक मुस्लिम खोजकर्ता थे और उनकी पैदाइश स्पेन में हुई थी. इब्न फ़िरनास के अंदर ढेर सारे हुनर थे. वह खोजकर्ता भी थे, हकीम भी, इंजिनियर भी और शायर भी. अपनी ज़िन्दगी में उन्होंने कई चीज़ें ईजाद की थीं जिसमे सबसे महत्वपूर्ण उड़ने की कोशिश है.

उन्होंने अपने दोनों हाथों पर बड़े बड़े पंख लगा लिए और उड़ने के लिए तैयार हो गए. कुछ देर बाद जब वह उड़े तो वो एक अच्छी ख़ासी दूरी तक उड़े, वहाँ खड़े लोगों को तो यूं लगा जैसे कि कोई चिड़िया उड़ रही हो. लेकिन जब वो उतरे तो उनको उतरने में काफी तकलीफ हुई और उनको काफी चोट आई.

दरअसल, उनके गिरने की वजह यह थी कि वो ये नोटिस नहीं कर सके कि परिंदे अपनी पूँछ की मदद से उतरते हैं जबकि उन्होंने पूँछ का इंतेज़ाम नहीं किया था. एक मशहूर इतिहासकार फ़िलिप हिट्टी इसके बारे में अपनी किताब “अरब की तारीख़”(हिस्ट्री ऑफ़ अरब्स) में कहते हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि हवाई जहाज़ का इन्वेन्ट करने वाले इब्न फ़िरनास थे ना कि राईट ब्रदर्स.

Leave a Reply

Top