आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > आधार पे से कोई भी आपके खाते से पैसा निकाल सकता है

आधार पे से कोई भी आपके खाते से पैसा निकाल सकता है

anyone can withdraw money from your bank account using aadhaar pay

ना तो बैंक, ना ही वित्त मंत्रालय, ना ही रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया(आरबीआई) कमी पूर्ति करेगा अगर आपका बैंक अकाउंट लूट लिया गया है आपकी चोरी की हुई अंगुली की छाप का इस्तेमाल करके आधार पे के माध्यम से.

आधार पे बाहरी अंगुली की छाप सेंसर का इस्तेमाल करके काम करता है जो कि दुकानदार के पास हो सकता है. आपकी सुरक्षा पूरी तरह से उसी पर निर्भर करती है भिन्न कुछ कुछ जैसा एप्पल पे में जहाँ पर अंगुली की छाप फ़ोन में ही  इनबिल्ट थी तो घोटाले का कोई मौका नहीं था.

Leave a Reply

Top