आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एक बैंक ने 8 नवम्बर की रात को चुपके से बदले 47 करोड़ के पुराने नोट

एक बैंक ने 8 नवम्बर की रात को चुपके से बदले 47 करोड़ के पुराने नोट

bank converted 47 crore of old notes into new one

मुंबई: महाराष्ट्र के एक बैंक में चुपके से 47 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने का मामला सामने आया है. ऐसा 8 नवम्बर की रात को हुआ है जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था.

प्रधानमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद रातोंरात बैंक के निदेशकों ने 47 करोड़ रुपये के खुल्ले बैंक की तिज़ोरी से गायब कराए और उसके बदले में 500-1000 के नोट वहां भर दिए.

मामला खुला तो अब जांच शुरू हुई है. आयकर विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैंक पर छापामारी की है और कई कागज़ात जब्त किए हैं. नासिक ज़िला बैंक पर एनसीपी नेता छगन भुजबल के समर्थकों का कब्जा बताया जाता है.

Leave a Reply

Top