आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बिल गेट्स ने मोदी सरकार की खोली पोल, दिया यह बयान

बिल गेट्स ने मोदी सरकार की खोली पोल, दिया यह बयान

बिल गेट्स होने के एक अलग मायने होते हैं। कम्प्यूटर की दुनिया को बदल देने वाले इस शख्स की बातें न सिर्फ दूरदर्शिता से भरी होती हैं बल्कि वह तरक्की का हवाला देने वाली होती हैं। यह विचार और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं जब देश की सरकार, यहां के नेताओं और विकास के बारें में बिल गेट्स कुछ बोलें।

बिल गेट्स की बातों के भी बहुत मायने होते हैं क्योंकि वह हल्की बातें करते नहीं है| इनकी बाते बहुत दूरदर्शिता लिए हुए होती हैं और तरक्की की खुशबू लिए होती हैं |

bill gates बिल गेट्स about modi government

बिल गेट्स को बोलना पड़ा मोदी सरकार के बारे में

हमारे देश की सरकार और शासन के बारे में वैसे तो बहुत लोग बोलते रहते हैं लेकिन सरकार,शासन, विकास और नीतियों के बारे में जब बिल गेट्स अपनी राय और मत रखें तो ये बातें बहुत महत्पूर्ण बन जाती हैं क्योकि इन्हें खुद बिल गेट्स कर रहे होते हैं | लेकिन देश का माहौल ऐसा बनाया हुआ है सरकार के समर्थकों ने कि वो बिल गेट्स को कांग्रेस समर्थक बना दें तो बिलकुल हैरानी नहीं होनी चाहिए |

गेट्स ने कहा ये सब

खैर आपको बताएं कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भारत की वर्तमान सरकार के बारे में बोलते हुए कहा है कि यहाँ की सरकार काबिल नहीं है | बिल गेट्स को हैरानी इस बात को लेकर है कि भारत के लोगों के विचार मोदी सरकार को लेकर उनसे भी ज्यादा नकारात्मक हैं फिर भी ये सरकार देश में टिकी हुई है |

ये सब बातें इकोनोमिक्स टाइम्स को दिए गये अपने इंटरव्यू में गेट्स ने बोली | ये कार्यक्रम गेट्स की गिविंग प्लेज से इनफ़ोसिस के चेयरमैन और उनकी पत्नी के जुड़ने का था |

भारत में गेट्स देते हैं बड़ा अनुदान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिल गेट्स भारत में एक बड़ा अनुदान चैरिटी के लिए देते हैं जिससे कुपोषित और ऐसे परिवार लाभ लेते हैं | इसके इतर बिल गेट्स एक बड़े स्तर पर एड्स जैसे बीमारी को लेकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं |

गेट्स ने दावा किये कि भारत को न्यूट्रीशन और हेल्थ को लेकर बहुत सजग होने की जरूरत है क्योकि ऐसा किये बिना आर्थिक मजबूती को भारत हासिल नहीं कर सकता है |

भारत सरकार से सम्बंधित जब गेट्स से एक सवाल किया गया तो वो बोले कि ” यहाँ पर गिलास के आधा भरा और आधा खाली होने वाली बात है | मुझे हैरानी है कि यहाँ के लोगों में मुझसे ज्यादा सरकार को लेकर नकारात्मकता है |”

अब जब कि बाहर से ऐसे काबिल लोग आकर भी सरकार की कमियां गिना रहे हैं तो देश को मान ही लेना चाहिए कि कुछ कमी तो यकीनन है वरना गेट्स को भला भाजपा से क्या दिक्कत या मोदी से क्या दिक्कत लेकिन रोना इस बात का है कि गेट्स इतनी बढ़िया चीजें बताकर गये है लेकिन इन्हें सही नहीं किया जाएगा |

Leave a Reply

Top