आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > ईवीएम मशीन में हुई थी गड़बड़ी, चुनाव आयोग ने इस बात को स्वीकार किया

ईवीएम मशीन में हुई थी गड़बड़ी, चुनाव आयोग ने इस बात को स्वीकार किया

जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत में जब-जब चुनाव आते हैं तब ईवीएम मशीन को लेकर काफी विवाद होता है| इस चीज़ को लेकर लोग बीजेपी पर आरोप लगाने लगते हैं| इसका कारण यह है कि सारे सबूत और स्थिति कुछ ऐसी बन जाती है कि जनता को शक होने लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है|

eci accepts tampering evm machines ईवीएम मशीन

 

इस बात को लेकर विपक्ष हमेशा से भाजपा को घेरते हुए आया है और चुनाव आयोग को इस बारे में तलब करता रहा है लेकिन चुनाव आयोग ने कभी इस बारे में कुछ नहीं किया और ये मानने से इंकार कर दिया कि ऐसा कुछ भी हो सकता है|

इस बार चुनाव आयोग ने भी माना ईवीएम मशीन में गड़बड़ी

हालाँकि हर बार चुनाव आयोग ईवीएम मशीन के हैक होने वाली बात से इत्तेफाक नहीं रखता था लेकिन इस बार कम से कम उसने ऐसा माना तो है कि ऐसा कुछ हो भी सकता है जो थोडा सुखद खबर सी लगती है |

दरअसल यूपी में जो नगर निकाय के चुनाव हुए थे उनको लेकर ऐसे दावे किये गये थे कि यहाँ इन चुनावों में ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है और पहली बार चुनाव आयोग ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि ऐसा कुछ हुआ है |

लेकिन जहाँ चुनाव आयोग ने इस बात को माना है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई है लेकिन इस बात को मानने से साफ़ मना कर दिया है कि गड़बड़ी से वोट भाजपा को गया है | आपको बता दें कि यूपी के निकाय चुनाव से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मेरठ का है और इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे हाथी के सामने वाला बटन दवाने पर लाइट कमल के सामने वाली जल रही थी |

शिवसेना ने भाजपा को घेरा

जब ये वीडियो वायरल हुई तो महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इस मुद्दे पर योगी सरकार और भाजपा पर हमला बोल दिया | इस पार्टी के मुख्यपत्र सामना में लिखा गया कि यूपी में निकाय चुनाव में बहुत सी जगहों पर कोई भी बटन दबाने पर कमल को ही वोट गया है |

इसी मुख्यपत्र में योगी पर हमला बोलते हुए कहा गया कि “जब योगी ईवीएम मशीन स्पर्श कर मतदान करके बाहर आते हैं तब ऐसा दावा करते हैं जैसे भगवान में चरण में गिरकर आर्शीवाद लेकर लौटे हों और दावा करते हैं कि भाजपा ही जीतेगी|”

कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरा

जब सब ही इस मामले में भाजपा को  घेर रहे थे तो कांग्रेस कहाँ पीछे रहती | कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ”ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप सिर्फ भाजपा पर ही क्यों लगते हैं ?

ऐसा क्यों हर बार सामने आता है कि बटन दबाने पर वोट भाजपा को ही जाता है? इन आरोपों पर भाजपा कब तक खामोश रहेगी ? कांग्रेस ने एक रिटायर्ड जज के सानिध्य में ऐसे मामलों में ईवीएम मशीन की जांच कराने की बात कही है |

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top