अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति जमीरउद्दीन शाह ने शनिवार के दिन डिस्टेंस एजूकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की और कहा कि कोई इंस्टिट्यूट प्रतियोगिता के माहौल से हटकर काम नहीं कर सकता है।
कोई विद्यालय भी इस विकास से अछूता नहीं है। देश के छात्र विदेशी कॉलेजों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जबकि वहां के विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस खोल रही हैं। दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने आईसीटी द्वारा शैक्षणिक सेवाओं की सुविधाओं को समाज के वंचित वर्गो तक पहुंचाने को कुलपति का आभार व्यक्त किया।
दूरस्थ शिक्षा केंद्र कोर्स के को-आर्डिनेटर प्रो. मोहम्मद शमीम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा केंद्र में हर दिन छात्रों की संख्या बढ़ रही है। डा. जहांगीर चौहान सभी का आभार व्यक्त किया। सैयद हामिद सीनियर सेकेंड्री स्कूल के अध्यापक गुफरान अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया।