अपने ग्राहकों के लिये आइडिया ने बेहद शानदार 4जी ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर को देने के लिए आइडिया ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। ऑफर के अनुसार अगर कोई फ्लिपकार्ट से नया 4जी स्मार्टफ़ोन खरीदता है तो उसे 1 जीबी की कीमत में 15 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
ऑफर का फायदा इन दो परिस्थितियों में मिलेगा। सबसे पहला आपके पास आइडिया का 4जी सिम हो। दूसरा, फ्लिपकार्ट से नया 4जी स्मार्टफोन खरीदें। इसके बाद 1 जीबी की कीमत में 15 जीबी 4जी डेटा का फायदा उठा सकेंगे। सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर जाएं और एक 4जी स्मार्टफोन खरीद लें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपके पास नया 4जी आइडिया सिम है। अगर नहीं है तो अपग्रेड करें। इसके बाद नए खरीदे स्मार्टफोन में सिम को डालें। अब आइडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाएं। यह सबकुछ आपको फ्लिपकार्ट से खरीदे स्मार्टफोन पर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप 1 जीबी डेटा रीचार्ज करवाएं। अतिरिक्त 14 जीबी डेटा अपने आप ही मिल जाएगा।
आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशी शंकर ने कहा, “4जी के विस्तार के साथ आइडिया भी ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को इस नेटवर्क में अपग्रेड करने की कोशिश कर रही है। फ्लिपकार्ट के साथ इस साझेदारी के बाद ग्राहकों के पास अच्छी क्वालिटी के 4जी स्मार्टफोन खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा उनके पास 1 जीबी की कीमत में 15 जीबी डेटा पाने का भी मौका होगा।”
बता दें कि डेटा पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आएंगे। ग्राहक 31 मार्च तक तीन बार 1 जीबी डेटा रीचार्ज करके 15 जीबी डेटा पा सकेंगे। पोस्टपेड ग्राहकों को इस डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए 255 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा। पोस्टपेड ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने के 48-72 घंटे के अंदर सिम को इस्तेमाल करना होगा। अपने पोस्टपेड नंबर पर ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए *121*999# / 121999 पर डायल करें।
आइडिया के 3जी और 2जी सर्किल के ग्राहकों को 3जी और 2जी डेटा मिलेगा।