आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > एप्पल के आईफ़ोन X में होंगे ये ख़ास फीचर्स

एप्पल के आईफ़ोन X में होंगे ये ख़ास फीचर्स

iphone x will be launched today with special and seamless features

एप्पल के आईफ़ोन 8 के लॉन्च होने से पहले एक और अफ़वाह तेज़ी से फैल रही है. इस बार पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफ़ोन 8 में कौन कौनसे फीचर होंगे. एप्पल आज के दिन कैलिफ़ोर्निया में अपने इवेंट के दौरान आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और सबसे खास आईफ़ोन X लॉन्च करेगा. इस बात को लेकर एप्पल ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

iOS डेवलपर Steven Troughton ने बताया कि आईफोन X कंपनी का अब तक का प्रीमियम मॉडल होगा. जिसमें नया डिजाइन, OLED डिस्प्ले, पहले से बेहतर कैमरा और 3D फेशियल रिकॉग्निशन स्कैनर जैसे फीचर्स शामिल होंगे. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन X कंज्यूमर्स के लिए एप्पल की 10वीं सालगिरह का एक तोहफ़ा हो सकता है.

Leave a Reply

Top