आप यहाँ पर हैं
होम > वायरल (Viral) > 30 हज़ार वोल्ट का झटका और 100 फीट की ऊँचाई से गिरा फिर भी कुछ नहीं हुआ, देखें वीडियो

30 हज़ार वोल्ट का झटका और 100 फीट की ऊँचाई से गिरा फिर भी कुछ नहीं हुआ, देखें वीडियो

man falls from 100 feet high electric pole due to 30000 volts electric shock

आप सभी ने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जिसे ईश्वर जिन्दा रखना चाहे उसे कोई नहीं मार सकता. अब आप इस कहावत को सच होते हुए देखेंगे नीचे दिए हुए वीडियो में. इस वीडियो में एक शख्स बिजली के खम्बे पर चढ़ा हुआ दिखाया गया है जिसको करंट लग जाता है जिसके कारण वह 100 फीट की ऊँचाई से गिरने के बाद भी जिंदा है और सही सलामत भी है.

सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि 30,000 वोल्ट का करंट सहने और इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी ये शख्स जिंदा कैसे है? वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिजली के खंबे पर अचानक आग लगती है. जिसके बाद वो कलाबाजी करते हुए खंबे से गिरता है. वीडियो के अगले हिस्से में वो चलता हुआ नजर आता है।

इस हैरान करने वाले वीडियो को देखकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि इसको देखने के बाद उन्हें टॉम एंड जेरी कार्टून की याद आ गई. कुछ को इस वी़डियो पर भी यकीन नहीं है. उनका मानना है कि कोई हजार वोल्ट करंट और 100 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी कैसे जिंदा रह सकता है।जरूर इसका एक हिस्सा एडिट किया गया है।

Leave a Reply

Top