आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > नोटबंदी से एक शख्स का पूरा हुआ सपना, हॉल में अकेले बैठकर देखी फिल्म

नोटबंदी से एक शख्स का पूरा हुआ सपना, हॉल में अकेले बैठकर देखी फिल्म

this man's dream became true due to ban of 500 and 1000 rs notes

अहमदाबाद: पुराने नोट बंद होने और नए नोट हर किसी तक न पहुंचने का असर सिनेमाघरों पर भी हुआ है. अहमदाबाद में तो हाल यह था कि एक सिनेमाघर में सिर्फ़ एक दर्शक पहुंचा. उसने अकेले बैठकर फिल्म का मज़ा लिया. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में धुर्व नाम के इस दर्शक ने कहा कि इस समस्या के बीच उनका पूरा एक थिएटर बुक करने का सपना पूरा हो गया. धुर्व ने कहा ‘देखिए कि अभी ऐसा है कि पांच सौ और हज़ार के नोट की समस्या चल रही है. लोग यहां है नहीं, दो लोग आए थे और टिक कैंसल करवाकर चले गए. अभी पूरे थिएटर में ये शो मैंने अकेले ने ही देखा है. लग रहा था कि पूरा थिएटर मैं बुक करके बैठा हूं, ऐसी ही कुछ फीलिंग आ रही है. ऐसा लग रहा है कि सपना पूरा हो गया.’
गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले से कई व्यापारियों को झटका लगा है जिनमें से एक है सिनेमा हॉल के मालिक. बेंगलुरू के एक सिंगल स्क्रीन में सुबह के शो की 540 टिकट में से सिर्फ 12 ही बिक पाईं. इस थिएटर में फिलहाल रॉक ऑन 2 दिखाई जा रही है और उम्मीद थी कि किसी ‘गैर ख़ान’ की यह फिल्म करीब 250 टिकट तो बटोर ही लेगी लेकिन शनिवार के हालात देखकर हॉल मालिक चिंता में डूब गए हैं. यह हाल सिर्फ एक नहीं देश भर में कई सिनेमा हॉल का है.

Leave a Reply

Top