झज्जर: एमएस धोनी आज कल काफी हल्का महसूस कर रहे हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें अब थोड़ा समय मिल गया है जिसके कारण वह कुछ समय क्रिकेट के मैदान से बाहर भी गुज़ार रहे हैं. समय मिलने के बाद धोनी वीरेंद्र सहवाग से मिलने उनकी खेल अकादमी पहुंच गये जो कि हरियाणा के झज्जर जिले में है. धोनी ने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में बचपन में बिताये कुछ यादगार पलों के बारे में भी बताया और साथ में मैच में जीत मिलने की कहानी भी सुनाई. धोनी ने वहां के छात्रों को विकेटकीपिंग करने का सही तरीका भी सिखाया. सहवाग ने भी ट्वीट करके धोनी का शुक्रिया अदा किया.
गौरतलब है कि धोनी ने जनवरी के महीने में कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन इसके बावजूद वह क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हस्ती बने हुए हैं. टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट मैच में भिड़ते हुए देखा जा सकेगा जो 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसके अलावा 23 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरिज़ खेली जाएगी. हालांकि धोनी को इस सीरिज़ में नहीं, बल्कि जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में ही देखा जा सकेगा.