तो चलिए अब हम बात करते हैं सऊदी अरब की. हम आपको बता दें कि सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है. इसका पता आप गूगल से भी लगा सकते हैं कि सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है. ऐसा सिर्फ सऊदी अरब में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में 17 ऐसे देश हैं जहां पर कोई नदी नहीं है.
जानिये सऊदी अरब में आखिर क्यों नहीं है एक भी नदी
हम आपको बता दें कि सऊदी अरब में नदी न होने की वजह तो किसी को भी नहीं मालूम है. अगर आपको इस बात की वजह सही से जानना है तो आपको इस बात पर गौर करना होगा कि आमतौर से नदी के किनारे क्या होता है.
पुराने ज़माने में लोग अक्सर साफ और स्वच्छ पानी के आसपास ही रहा करते थे. यह बात भी तो सच है कि नदी के पानी को सबसे ज्यादा स्वच्छ माना जाता है. हम आपको बता दें कि जब लोग नदी के किनारे रहने लगते हैं तो आसपास के इलाके वाले लोग भी उस नदी वाली जगह बसने लगते हैं.
अब हम असल मुद्दे पर आते हैं कि आखिर सऊदी अरब में क्यों एक भी नदी नहीं है. हम आपको बता दें कि तकरीबन 5500 साल पहले हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम को अपनी पत्नी हाजरा को छोड़ने के लिए कहा गया था.
हम आपको बता दें कि हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने ऐसा अल्लाह के हुक्म से किया था और अपनी बीवी हाजरा और बेटे हज़रत इस्माईल अलैहिस्सलाम को मक्का मुकर्रमा के चटियल मैदान में बैतुल्लाह के पास ही छोड़ दिया था.
इसके बाद हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह पाक से दुआ की कि ‘ऐ मेरे ख़ुदा मैंने अपनी औलाद को तेरे हुरमत वाले घर के पास एक ऐसी वादी में ला बसाया है जिसमें कोई खेती नहीं होती.’
इसके बाद उन्होंने यह दुआ की कि ऐ अल्लाह ऐसा मैंने इसलिए कहा ताकि लोग नमाज़ कायम करें और इनका दिल नमाज़ में लगने लगे और यहाँ के लोगों को फलों की नेमत से नवाज़ दीजिये.
उनकी दुआ क़ुबूल हो गई और अल्लाह पाक ने वहां पर बड़ी तादाद में फलों के उगने का हुक्म दिया और आज सऊदी अरब में बड़ी तादाद में फल हैं.
Great post. Keep sharing..!!