नई दिल्ली: अभी DND टोल फ्री रहेगा. CAG को आठ हफ्ते का समय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मिला है ताकि CAG टोल कंपनी के खातों की जांच कर सके. CAG ने कोर्ट से अभी और वक़्त मांगा है क्योंकि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हो पायी है. सोमवार के दिन सुप्रीम कोर्ट में DND टोल टैक्स के मामले को लेकर सुनवाई हुई है. पिछली बार जब सुनवाई हुई थी तब सुप्रीम कोर्ट ने CAG से टोल टैक्स के खातों की जांच करके रिपोर्ट जारी करने को कहा था. CAG को यह भी आदेश दिया सुप्रीम कोर्ट ने कि CAG यह भी बताये कि टोल बनाने में कितना खर्चा आया और अब तक कितना टोल टैक्स लोगों से लिया जा चुका है. टोल टैक्स वसूलने पर जो रोक लगी थी उसे भी सुप्रीम कोर्ट ने हटाने से इनकार कर दिया.
कंपनी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट 1991-92 का है जब कंपनियां देश में आने को तैयार नहीं थीं. 1997 में MOU साइन हुआ. 2001 में यह शुरू हुआ. पिछले छह साल से कंपनी घाटे में चल रही है. शर्त के मुताबिक, 20 फीसदी सालाना इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न यानी IRR मिलना चाहिए.
कोर्ट ने कंपनी से पूछा कि अभी तक कितना पैसा आपका बकाया निकलता है. आप DND रोड की तारीफ तो ऐसे कर रहे हैं जैसे आपने चांद तक की सड़क बना दी हो.