OPPO CAMERA PHONE
आजकल सेल्फी का जमाना है और दुनिया भर के स्मार्टफोन निर्माता ऐसे डिवाइस बनाने की होड़ में शामिल हैं, जिससे अच्छी से अच्छी सेल्फी ली जा सके पर ऐसी टेक्नोलॉजी अभी तक सिर्फ एक खास तोर के फ़ोन में नज़र आरहा है जिसे हम oppo camera फ़ोन के नाम से जानते हैं सूत्रों के मने तोह यह बताया जा रहा है की अपनी क्वालिटी और नाइ इनोवेशन की वजह दुनिया के तीसरे नंबर पर आ रही है। आबि कुच दिनों पहले हि oppo एक नया मॉडल लांच करा है ,जो कस्टमर को काफी पसंद आरहा है। जिसे F1S के नाम से जाना जाता है
इस फोन की कीमत 17,990 रुपये है और इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है और रियर 13 मेगापिक्सेल है और फिंगर प्रिंट लॉक है जो की दुनिया की काफी फास्टेस्ट फिंगर प्रिंट लॉक माना जाता है। 0 .2 sec
इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल की है। इसके स्क्रीन पर 2.5डी वॉटर ड्रॉप कार्निग गोरिल्ला ग्लास लगा है, जो इसे खरोंचों से बचाता है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाली है।
इसके कैमरा में कई सारे फीचर्स हैं जैसे पैनोरमा, एचडीआर, स्मार्ट सीन, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, प्रोफेशनल मोड आदि। साथ ही इसके कैमरा में टेक्स्ट रिकॉगनिशन मोड भी है, जो किसी तस्वीर के टेक्स्ट को डिजिटलाइज करने में मदद करता है।
और इसमें काफी जेस्चर और मोशन है जिसे की आप कोई चीज़ आसानी से ओप्पेर्ट कर सकते हैं.
इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर है, जिसके साथ 3 जीबी का रैम और 64 जीबी का का रोम लगा हुआ है।