आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > एक एटीएम से बरसे नोट, 2000 की जगह निकले 10000 रुपये

एक एटीएम से बरसे नोट, 2000 की जगह निकले 10000 रुपये

people get rs 10000 instead of rs 2000 in vaishali sector 2 ghaziabad

नई दिल्ली: एक एटीएम जो कि गाज़ियाबाद के वैशाली में है वह काफी अद्भुत है. गुरूवार के दिन जब लोग इस एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे तो कुछ ऐसा हुआ कि लोगों ने कम पैसे निकाले लेकिन ज्यादा पैसे निकले. किसी ने इस एटीएम से 2000 रुपये निकालना चाहा तो एटीएम से 10000 रुपये निकले लेकिन उसके खाते से 2000 रुपये ही कटे. किसी और ने 4000 रुपये निकाले तो उसे 20000 रुपये मिल गये. किसी और ने 500 रुपये निकालने के लिये रुपये एटीएम में दर्ज किये तो उसे 2500 रुपये मिल गये. लोग बता रहे हैं कि यहां भीड़ इतनी लग गई कि आधे घंटे के भीतर ही पैसा खत्म हो गया.

इस एटीएम के बगल में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कुणाल जैन बताते हैं कि एक शख्स ने पहले चार हजार रुपये निकालने की कोशिश की तो उसे 20 हजार मिल गए. लेकिन उसके अकाउंट से केवल चार हजार रुपये ही कटे, तो उसने तीन बार में करीब 60 हजार रुपए निकाले. लोगों को जब एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने की बात पता चली, तो वहां कई लोग पैसे निकालने पहुंच गए. बात आग की तरह ऐसी फैली कि देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर एटीएम से सारे पैसे निकल गए.

शुक्रवार को एटीएम में पैसे नहीं थे, लेकिन फिर भी बाहर कतार लगी हुई थी. जो पैसे नहीं निकाल पाए, वो मन मसोस रहे थे कि काश गुरुवार शाम को उन्हें भी पता चल पाता तो वो भी मालामाल हो जाते. इस बाबत जब एनडीटीवी संवाददाता ने बैंक के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल इस एटीएम पर ताला लगा दिया गया है. एटीएम से जुड़े जानकार बताते हैं कि कभी-कभी 100 रुपये के बॉक्स में गलती से दो हजार रुपये रखे जाने पर इस तरह हो जाता है. लेकिन बैंक का कहना है कि अगर एटीएम में ऑडिट के दौरान ज्यादा पैसे देने की बात सामने आती है तो सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर रिकवरी करने की कोशिश भी की जाएगी. हालांकि जिन्हें इस एटीएम से ज्यादा पैसे मिले हैं, वो अब मीडिया से कतरा रहे हैं.

 गौरतलब है कि पिछले महीने राजस्‍थान के टोंक जिले से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक शख्स ने 3500 रुपये निकालने के लिए एटीएम मशीन में कार्ड डाला, तो उसके हाथ में 70 हजार रुपये आ गए थे. बैंक अधिकारियों के मुताबिक 100 और 2000 के नोट के स्‍लॉट में अदला-बदली संबंधी तकनीकी दिक्‍कत की वजह से ऐसा हुआ. नतीजतन एटीएम मशीन का सेंसर इसको नहीं पकड़ पाया.

Leave a Reply

Top