आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: जब बीजेपी उम्मीदवार पहुंचा एक गांव वोट मांगने के लिए तो उसे लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर भगाया

वीडियो: जब बीजेपी उम्मीदवार पहुंचा एक गांव वोट मांगने के लिए तो उसे लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर भगाया


आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश में मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा में गुस्साए लोगों ने बीजेपी के एक प्रत्याशी का इस कदर विरोध किया कि उसे गांव छोड़ कर भागना पड़ा। आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी गब्बर सखबार आगामी चुनावों के लिए जनसंपर्क करने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाले इलाके में पहुंचे थे।

people ran behind bjp बीजेपी leader

वादे सुने बिना ही उखड़े वोटर

अम्बाह विधान सभा क्षेत्र के धर्मगढ़ गांव में गब्बर सखबार ने लोगों से वादे करने शुरू किए, लेकिन बजाए उन्हें सुनने के ग्रामीणों ने वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाते हुए बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया।

बता दें कि मुरैना की अंबाह विधानसभा सीट पर फिलहाल बहुजन समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है। यहां सत्यप्रकाश सखवार विधायक हैं।

2013 के चुनाव में उन्हें 49574 मत हासिल हुए थे। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बंसीलाल को हराया था।

कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही

इस सीट पर कांग्रेस के अमर सिंह बीते चुनावों में तीसरे स्थान पर रहे थे। हालांकि अंबाह परपंरागत रूप से भाजपा की सीट रही है।

लेकिन नाराजगी की वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को मतदाताओं ने जिता दिया। वैसे यहां पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी प्रभाव है और यदि उनका जादू एक बार फिर चलता है तो ही भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है।

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top