आप यहाँ पर हैं
होम > ब्लॉग (Blog) > जानिये आखिर कौन हैं वह महिला जिनकी आवाज़ आप हर रेलवे स्टेशन पर सुनते हैं,’यात्रीगण कृपया ध्यान दें’

जानिये आखिर कौन हैं वह महिला जिनकी आवाज़ आप हर रेलवे स्टेशन पर सुनते हैं,’यात्रीगण कृपया ध्यान दें’


देश के लाखों लोग हर दिन ट्रेन में सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। आपको बता दें की ट्रेन में सफर इस देश का सबसे सत्ता सफर है।

sarla choudhary रेलवे स्टेशन

देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए रेल यातायात ही सबसे सस्ता रास्ता है।

हजारों लोग करते हैं हर रोज ट्रेनों में सफर

Image result for sarla choudhary

अगर आप भी ट्रेन में बैठे हैं तो आपने एक आवाज़ जरूर सुनी होगी यह हवा बक्सर ट्रेन मैं और रेलवे स्टेशनों पर सुनी जाती है।

जिसमें कहा जाता है कि “यात्रीगण कृपया ध्यान दें” गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म के अलावा यह आवाज़ हमने अक्सर सीरियल्स में भी सुनी है।

यह आवाज सुनने में काफी मधुर सी लगती है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि इस आवाज के पीछे कौन हैं।

रेलवे स्टेशनों पर सुनती है ये मधुर आवाज़

Image result for sarla choudhary

आपको बता दें की रेलवे स्टेशन पर सुनने वाली यह आवाज सरला चौधरी की है जो कि एक अनाउंसर रह चुकी हैं और यात्रियों को रेलवे की सूचना मुहैया कराती हैं।

इस वक्त सरला चौधरी इस पद पर नहीं है लेकिन अब भी हमारे कानों में उन्हीं की आवाज पड़ती है।

आपको बता दें कि सरला चौधरी ने साल 1982 में रेलवे के इस पद पर अर्जी दी थी और परीक्षा पास कर के वह दैनिक मजदूरी पर रखी गई थी लेकिन साल 1986 में वह पक्की हो गई।

ये महिला करती है रेलवे स्टेशनों पर अनाउसमेंट

Image result for sarla choudhary

इस काम के लिए सरला चौधरी ने काफी मेहनत की है।

कंप्यूटर ना होने की वजह से उस वक्त उन्हें हर स्टेशन पर समय समय पर पहुंचकर अनाउसमेंट करती थी।

उस दौरान अनाउसमेंट की रिकॉर्डिंग के लिए उन्हें तीन चार दिन लग जाते थे।

ऐसे करती थी रेलवे अनाउसमेंट की रिकॉर्डिंग

बताया जाता है कि उस दौरान सरला चौधरी को रेलवे के लिए अनाउंसमेंट के लिए कई भाषाओं में रिकॉर्डिंग करनी पड़ती थी लेकिन रेलवे में हुए बड़े बदलावों के चलते रेलवे स्टेशन के सारे एनाउंसमेंट संभालने की जि‍म्‍मेदारी ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को दे दी गई है।

सरला चौधरी ने करीब 12 साल पहले इस पद से रिटायर हो चुकी हैं और इसके बाद वह ओएचई विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हो गई थी।

Leave a Reply

Top